ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 09 सितम्बर, 2024
काशीपुर में आज गुरुद्वारा ननकाना साहिब में निःशुल्क होम्योपैथिक क्लिनिक एवं परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। निःशुल्क होम्योपैथिक क्लिनिक एवं परामर्श केंद्र की शुरुआत कार सेवा दिल्ली गुरुद्वारा के बाबा सुरेन्द्र सिंह के द्वारा गुरु की अरदास कर किया गया। आज से शुरू हुए इस होम्योपैथिक क्लिनिक में डॉ. लिप्सी चौहान सोमवार से शनिवार तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगी। इस क्लिनिक में निःशुल्क परामर्श के साथ साथ दवाई भी दी जाएगी। वहीं इस क्लिनिक के खुलने से आसपास के क्षेत्र की जनता को अपने रोग से संबंधित इलाज और दवा के माध्यम से इसका लाभ मिक सकेगा। इस दौरान अवसर पर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, बाबा हरि सिंह, ज्ञानी मंजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह सेठी, सरजिंदर सिंह, जोगेंदर सिंह छीना, कुलवंत सिंह, जगजीत सिंह कोहली, गुरविंदर सिंह कोहली, निर्मल सिंह, डॉ. रजनीश कुमार शर्मा, डॉ. लिप्सी चौहान, परगट सिंह, लाखा सिंह, जगजीत सिंह आनंद, अरविंदर सिंह सेठी, गुरविंदर सिंह सेठी, सतपाल सिंह आनंद, जगमोहन बंटी, देवेन्द्र सिंह तथा गुरूद्वारा सिंह सभा काशीपुर एवं गुरूद्वारा ननकाना साहिब के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।