December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में कुछ एक घंटे की तेज बारिश से शहर हुआ पानी पानी, खिली नगर निगम के दावों की पोल  देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 06 सितम्बर, 2024

काशीपुर में कुछ ही घंटे की बारिश से पूरा शहर जल मग्न हो गया। काशीपुर में हुए जल भराव की स्थिति का आलम यह है काफी प्यार में गली मोहल्लों से लेकर मुख्य बाजार महाराणा प्रताप चौक, रेलवे स्टेशन रोड, गंगेबाबा रोड, मुंशी राम का चौराहा रतन सिनेमा रोड आदि शहर के विभिन्न स्थानों पर बुरी तरह से जलभराव हो गया जिसने नगर निगम के जल भराव से निपटने के दावों की एक बार फिर पोल खोल कर रख दी।