ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 16 अगस्त, 2024
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खबर प्रवाह न्यूज़ पोर्टल पर अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी अटल बिहारी पार्क में स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खबर प्रवाह न्यूज़ पोर्टल पर अपने वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇
आपको बताते चल्रीं कि आज ही के दिन वर्ष 2018 में आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी ने अपना शरीर त्याग दिया था। आज उनकी छठी पुण्यतिथि पर काशीपुर में अटल विहारी बाजपेयी पार्क में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्क में लगी अटल विहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि के रूप में काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा और आयोजक तथा पीसीयू चैयरमैन राम मेहरोत्रा सहित दर्जनों की संख्या में मौजूद भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन चीमा ने कहा कि अटल जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार हैं। उनका जीवन केवल जीवन नहीं,बल्कि संस्कारों की मिसाल है। उनका जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणादायी है। विचार गोष्ठी में पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने अद्वितीय नेतृत्व और राष्ट्रवादी सोच से भारत को एक नई दिशा दी। उनके द्वारा स्थापित सिद्वांत और मूल्य आज भी भाजपा के हर कार्यकर्ता और देशवासियों के लिए मार्गदर्शक हैं। मंच से अपने संबोधन में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने अटल जी के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए कहा उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान किए गए आर्थिक सुधार, परमाणु परीक्षण और कश्मीर समस्या का समाधान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी ने हमेशा देशहित को सर्वोपरि रखा और उनकी नीति और सिद्वांत आज भी हमारे लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि अटल जी ने हमेशा देशहित को सर्वोपरि रखा और उनकी नीति और सिद्वांत आज भी हमारे लिए अनुकरणीय हैं।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उनके विचारों और सिद्वांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, पी सी यू अध्यक्ष राम मेहरोत्रा, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक ,पूर्व प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता, इंतजार हुसैन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बृजेश पाल ,ओबीसी मोर्चे के प्रदेश मंत्री एवं ओबीसी आयोग के सदस्य कमलेश कुमार, ईश्वर चंद्र गुप्ता, अर्जुन सिंह, विपिन अरोरा ,शाहनवाज खान ,मंजू यादव, सुधा शर्मा, राहुल पैगिया, रीति नगर, उषा शर्मा, रेखा सक्सैना, मनोज मनराल, रिकी पोंटिंग, सुशील शर्मा, अभिनव राजपूत आदि भाजपा जन एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।