December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई आजादी की सालगिरह, देखिये वीडियो।

Spread the love

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खबर प्रवाह न्यूज़ पोर्टल पर अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

👇👇👇

 ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 15 अगस्त, 2024

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खबर प्रवाह न्यूज़ पोर्टल पर अपने वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

👇👇👇

देशभर में आज आजादी की 78वीं सालगिरह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर देशभर और प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालय के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानो आदि में ध्वजारोहण किया गया।

स्वतंत्रता दिवस की 78वीं सालगिरह के अवसर पर देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ एवं उत्तराखंड के काशीपुर में भी आजादी की सालगिरह की शुरुआत सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी से की गई जिसमें दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोगों और अधिकारियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसके बाद सुबह 9:00 बजे कोतवाली परिसर के साथ-साथ नगर निगम कार्यालय में नगर निगम काशीपुर के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, तहसील परिसर में तहसीलदार पंकज चंदोला, एआरटीओ कार्यालय में एआरटीओ विमल पांडे, गुरु नानक इंटर कॉलेज तथा गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में बाबा हरि सिंह बाबा लखविंदर सिंह और कुलवंत सिंह प्रधान के साथ-साथ गुरु नानक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सुरुचि सक्सेना गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शालिनी गुप्ता तथा पंत रतन बाबा हरबंस सिंह अकादमी की प्रधानाचार्य नेहा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में नौनिहालो मैं विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसी के साथ-साथ उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज, पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक स्थानो पर ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद 10:30 बजे नगर निगम कार्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और कारगिल सहित शहीदों के परिजनों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।