ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 08 अगस्त, 2024
मेले के आयोजक बबलू खान उर्फ बबलू रामपुरी के मुताबिक इस मेले का आधिकारिक शुभारंभ 07 अगस्त से शुरू होना था लेकिन बरसात के चलते यह शुभारंभ आगे बढ़ा दिया गया है लेकिन काशीपुर की जनता के लिए यह मेला शुरू हो चुका है। उनके मुताबिक मेले में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था के अलावा बाउंसर भी तैनात रहेंगे। वहीं महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त मेले में खाने पीने की वस्तओं में हलुआ पराठा, सॉफ्टी, फ़ास्ट फ़ूड आदि अनेक स्वादिष्ट पकवान आपका जायका बढ़ाएंगे। मेले में किसी भी तरह की कोई एंट्री फीस नहीं है।
बबलू रामपुरी के मुताबिक इस सावन मेले में विभिन्न सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं तो वहीं मेले में बनाए गए इंडिया गेट से आम जनता की एंट्री होगी। मेले में जयपुरी टॉप, पटियाला ड्रेस मटेरियल, मेरठ खादी शर्ट, पंजाबी मोजड़ी, जयपुरी सूट एंड स्कर्ट, बेड शीट पिलखुआ, बॉम्बे फैंसी चप्पल, राजस्थानी आचार, मुखवास, नागपुरी पापड़, नमकीन, जयपुरी चूड़ियां एवं कांच की चूड़ियां, कानपुरी लेदर पर्स एवं बेल्ट, घड़ी-चश्मा, लुधियाना कॉटन शॉक्स, किचनवेयर आइटम्स, कॉस्मेटिक आइटम्स, जूट बैग, बॉम्बे फैंसी जींस शर्ट, टैटू आर्ट, हैदराबादी पर्ल्स ज्वेलरी, झांसी बेडशीट, सूटिंग एवं शटिंग, भागलपुरी एवं बनारसी साड़ी, कश्मीरी साड़ी एवं शॉल, लखनवी चिकन, भदोही कारपेट, खुर्जा क्रोकरी, आयुर्वेदिक औषधि, कन्नौज की चंदन, अगरबत्ती, लाख की चूड़ी, खिलौना मोती हार, मोबाइल कवर, बच्चों के मनोरंजन के लिए जंपिंग और मिकी माउस, लेडीज मीना बाजार, खानपान, हलवा पराठा, सॉफ्टी, रेस्टोरेंट, बनारस का पान, भूत बंगला, राजस्थान ऊँट की सवारी व मुख्य आकर्षण मेला छोटे व बड़े झूले मनोरंजन के लिए एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।