December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कावड़ को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस की समन्वय बैठक का आयोजन

Spread the love

खबर प्रवाह (NEWS FLOW) 24 जुलाई, 2024

कावड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस की आज एक समन्वय बैठक काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री काशीपुर के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रेंज के डीआईजी एसपी और बिजनौर, मुरादाबाद रामपुर के एसपी और डीएम मौजूद रहे। इसी के साथ ही उत्तराखंड के कुमाऊं रेंज के डीआईजी और उधम सिंह नगर के एसएसपी बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की उधम सिंह नगर पुलिस भी समन्वय बैठक में मौजूद रही। इस दौरान बैठक में बोलते हुए उत्तराखंड कुमाऊं रेंज के डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए की कावड़ यात्रा शुरू हो गई है और 2 अगस्त तक यह यात्रा चलती रहेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बॉर्डर पर यातायात व्यवस्था को लेकर चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी भोले को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 27 जुलाई से सड़कों का डायवर्जन होना अति आवश्यक है , ओवरलोडेड वाहनों पर 27 जुलाई से दिन में पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा। इसी के साथ ही मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज ने कहा कि दिल्ली से चलकर हरिद्वार को जाने वाले कावड़ यात्री का रोड डायवर्सन किया जाएगा। ओवरलोडेड वाहनों को दूसरे स्थान से रवाना किया जाएगा। जिस रोड पर कांवरिया गंगा जल लेने हरिद्वार जा रहे होंगे उन रोड पर पुलिस की पहनी नजर रहेगी। इसी के साथ ही जो भी कांवरिया उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश में अपने गंतव्य की ओर जाएगा उसे रास्ते को भी चुस्त दुरुस्त किया जाएगा। उस रास्ते पर किसी भी लोडेड वाहन से गुजरने नहीं दिया जाएगा। इसी के साथ ही उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने उधम सिंह नगर के सभी चौकियों थाना के प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर गंतव्य की ओर जा रहे कांवरियों के लिए विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। 27 जुलाई से खनन से भेरे वाहनों पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि 2 अगस्त को शावड मास का अंतिम दिन है उसी दिन कांवरिया गंगाजल चढ़ाएंगे इसको लेकर सभी पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।