खबर प्रवाह (NEWS FLOW) 09 जुलाई, 2024
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि मानसून की पहली बारिश होते ही नगर क्षेत्र के विभिन्न हिस्से जलमग्न होने के कारण क्षेत्र वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि प्रशासन की कार्य पद्धति केवल ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। पीसीसी सचिव सरस्वती ने क्षेत्रवासियों के साथ जल मग्न क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कहा कि चाहे मुख्य बाजार हो, सैनिक कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, स्टेशन रोड,कविनगर, मुंशीराम चौराहा, गंगा बाबा रोड, आकांक्षा गार्डन, मधुबन नगर, निजड़ा, चैती फॉर्म, हेमपुर स्माइल आदि क्षेत्र की जल भराव के कारण बुरी हालत हो रही है, कई घरों में जल भराव के कारण जहरीले सांप और कीड़े घरों में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे दुर्घटना का डर बना रहता है । कांग्रेसी नेता सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से जल निकासी का कोई मास्टर प्लान ना होने के कारण नगर वासियों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिना मास्टर प्लान और ड्रेनेज सिस्टम के वन रही कॉलोनी एवं बाहरी क्षेत्र के आवासों में पानी का भराव बहुत तेजी से बढ़ रहा है,जो एक विकराल समस्या का रूप ले रहा है। मानसून की पहली बारिश से पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक अमले का यह दावा कि मानसून से पहले नालों, नालियों, लक्ष्मीपुर माइनर, गेविया नालों आदि की सफाई केवल झूठा साबित हुआ । उन्होंने कहा कि मानसून की पहली बारिश में जल भराव के कारण बाजार के व्यापारियों की क्षति का अवलोकन कर उनको मुआवजा दिया जाए। खंडहर मकान को चिन्हित कर उनको जमीजोद कर दुर्घटनाओं से बचाने का प्रयास प्रशासन को करना चाहिए, बिजली विभाग को खंबो के आसपास बेरी टेकिंग की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जाए, जबकि निगम प्रशासन को पशुओं को जान माल की हानि से रोकने के लिए उनको सुरक्षित स्थान की व्यवस्था करनी चाहिए जहां पर उनको पेयजल और चारा उपलब्ध हो सके।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।