September 21, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में बारिश से हुआ जलभराव से आम जनजीवन अस्त व्यस्त, क्या बोले स्थानीय लोग और क्या बोले अधिकारी, देखिये वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (NEWS FLOW) 07 जुलाई, 2024

काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में देर रात से रुक रुककर हो रही तेज बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। मानसून की पहली बारिश ने शहर भर में नगर निगम के नाले और लक्ष्मीपुर नहर सफाई के दावे फेल साबित कर दिए हैं, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं जलभराव होने से लोगों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मुख्य बाजार में भी जलभराव होने की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा।

आपको बताते चलें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिलेभर में कल दिन से ही जिले में रुक रुक कर हो रही बारिश के बाद देर रात से मूसलाधार बारिश होने से मुख्य बाजार सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई। हालांकि जनपद के नदी नाले अभी उफान पर नहीं हैं। काशीपुर में चंद घंटों की मूसलाधार बारिश से रतन सिनेमा रोड, नगर निगम रोड, मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, टांडा उज्जैन, मुरादाबाद रोड, डिजाइन सेंटर के पास, मोहल्ला महेशपुरा की पुलिया, लक्ष्मीपुर पट्टी, काली बस्ती, मुंशीराम का चौराहा, पोस्ट ऑफिस रोड, पटेल नगर, पंजाबी सराय, अल्ली खां समेत शहर के इलाको में जलभराव हो गया। इस दौरान मुख्य बाजार में आलम यह रहा कि दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया जिस वजह से दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया। दुकानों के अंदर पानी घुसने से व्यापारियों में खासा रोष देखा जा रहा है। वहीं नगर निगम द्वारा हर बार मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं लेकिन इस बार भी नगर निगम के सभी दावे पहली ही बरसात में धराशाई होते दिखाई दिए। स्थानीय लोक तथा व्यापारी नेता जल भराव के लिए नगर निगम तथा स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वही काशीपुर के तहसीलदार पंकज चंदोला ने कहा कि बार से निपटने के लिए 8 बाढ़ चौकिया तहसील में बनाई गई है तो वहीं आपदा क्विक रिस्पांस टीम भी पूरी तरह से सतर्क है। वही दो आपदा राहत केंद्र भी शहर में बनाए गए हैं और जहां से भी जल भराव की गंभीर स्थिति की सूचना आ रही है वहां मौके पर तुरंत पहुंचा जा रहा है।