December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

वन विभाग की पहल- बरसात के मौसम में घरों में तथा आसपास के क्षेत्रो में कहीं भी सांप दिखाई दे तो ही नंबरों पर दीजिये सूचना, देखिये नम्बरों की लिस्ट।

Spread the love

खबर प्रवाह (NEWS FLOW) 29 जून, 2024

तराई पश्चिमी वन विभाग रामनगर के द्वारा वर्षा काल में घरों तथा आसपास के क्षेत्र में सांप तथा अन्य जहरीले जीवों के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उनसे बचाव के लिए नई पहल शुरु करते हुए काशीपुर क्षेत्र के साथ साथ जसपुर, रामनगर, आमपोखरा, बैलपड़ाव, क्षेत्र के वन दरोगाओ के साथ साथ स्नैक कैचरों के नम्बर सार्वजनिक किए हैं। वही उनके नंबर न मिलने पर कंट्रोल रूम का भी नंबर सार्वजनिक किया गया है।