ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 09 जून, 2024
समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की भारी जीत की खुशी को लेकर मिष्ठान वितरण किया गया तथा निकाय चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के आवेदन लिए गए एवं उनके साथ चर्चा की गई।
आपको बताते चलें कि बीते दिनों देश की 18वीं लोकसभा के लिए सम्पन्न हुए चुनाव के चुनाव परिणाम बीते 4 जून को घोषित किए गए थे जिसमें पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया था। उसको लेकर समाजवादी पार्टी के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर व्याप्त थी। इसी के तहत काशीपुर में भी आज समाजवादी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल के नेतृत्व में गिरीताल रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में पार्टी की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की भारी जीत की खुशी को लेकर मिष्ठान वितरण किया गया। बैठक के दौरान आगामी निकाय चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के आवेदन भी दिए गए तथा निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति बनाई गई तथा निकाय चुनाव को लेकर चर्चा भी की गई। इससे पूर्व काशीपुर पहुंचने पर पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल का पार्टी के राष्ट्रीय सचिव यूथ जिला प्रभारी उधम सिंह नगर अरविंद यादव, पार्टी के उधम सिंह नगर जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा, पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश सचिव संजय सिंह और पार्टी की महिला बैंक की जिला उधम सिंह नगर की जिला अध्यक्ष जया ठाकुर के साथ-साथ पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहन कर स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सपना साकार हुआ जिसकी वजह से हम पूरे देश में तीसरी बड़ी पार्टी उभरकर सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में जिस तरह से परचम लहराया है हमें पूरी उम्मीद है कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी आगामी 2027 के उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में पार्टी का परचम लहराएंगे। आगामी निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी पूरी हैं और आगामी निकाय चुनाव में दावेदारी के इच्छुक कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों से आवेदन लेकर आने वाले समय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मिलकर वार्ता कर रणनीति करेंगे। वहीं उन्होंने उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव में पार्टी की रणनीति के बारे में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वार्ता कर यह तय किया जाएगा कि प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव में पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के साथ चुनाव लड़ेगी या अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। इसकी सूचना जल्द ही मीडिया को दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाह रही है जिसका परिणाम उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।