ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 07 जून, 2024
काशीपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शफीक अहमद अंसारी ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन और जनादेश को स्वागतयोग्य बताते हुए कहा कि इस बार के जनादेश से साफ हुआ है कि नफरत की राजनीति को जनता ने नकार दिया है। यहां जारी एक बयान में अंसारी ने कहा कि पिछले दस वर्षोसे देश में जनता के बीच जो वैमनस्य के बीज बोने की कोशिश की गई उसे देश की जनता ने नेस्तनाबूद कर दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व पर देश की जनता का भरोसा बढा है। उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की आशा जताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो सामाजिक न्याय और महिलाओं की बेहतरी, रोजगार वृद्धि के नारे दिये थे जनता ने उस पर विश्वास व्यक्त कर इंडिया गठबंधन को इस लोकसभा चुनाव में इतनी सीटें दी हैं। उन्होंने इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं को बधाई दी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।