खबर प्रवाह (News Flow) 16 मई, 2024
काशीपुर में श्मशान घाट रोड स्थित श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम में तीन दिवसीय श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ का आज भंडारे के साथ समापन हो गया।
आपको बताते चलें कि श्री गंगेबाबा उदासीन आश्रम में तीन दिन पूर्व रात्रि 8 बजे से श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ प्रारम्भ हुआ था, जिसमें भारद्वाज कीर्तन मंडल ग्रुप मुरादाबाद के पं. आचार्य नितिन भारद्वाज, पं. महेश चंद शर्मा, पं. विनोद शर्मा, पं. सुमित शर्मा, पं. विनीत शर्मा, पं. लाखन जी, पं. शिव कुमार शर्मा के द्वारा संगीतमय मीठी मीठी सुंदर धुन के साथ श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ का गुणगान किया गया। श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ 36 घंटे चलने के उपरांत आज 16 प्रातः 8 बजे से हवन यज्ञ तथा उसके बाद समापन के उपरांत दोपहर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
श्री गंगे बाबा मंदिर नगर का प्राचीन मंदिर है, जिसमें देवी मां की प्रतिमा के साथ ही अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित हैं। यहां स्थापित हनुमान प्रतिमा पर प्रत्येक मंगलवार को हनुमान भक्त प्रसाद अर्पित कर मनौतियां मांगते हैं और उनकी मनौतियां पूर्ण भी होती हैं। प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां भारी संख्या में शिवभक्त कांवरिया यहां जलपान एवं विश्राम करते हैं। इसके चलते महाशिवरात्रि पर्व से एक दिन पूर्व यहां मेले जैसा माहौल रहता है। इसके अतिरिक्त श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिर प्रांगण में श्री गणेश उत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है, जिसमें गणेश भक्त श्रृद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुन्दर, आकर्षण और मनोहारी झांकियों का प्रदर्शन किया जाता है। श्रावण मास में यहां विशाल भण्डारा होता है। वहीं, समय-समय पर अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी मंदिर में संपन्न होते हैं। वर्तमान में महंत श्री श्री 108 लखन दास जी महाराज के सानिध्य में इस प्राचीन मंदिर को आधुनिकता प्रदान की जा रही है। मंदिर के मुख्य द्वार के बायीं ओर एक विशाल टिन शेड का निर्माण किया गया है, जिसमें संगीतमय श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।