December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अघोषित विद्युत कटौती से आक्रोशित उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने दी विभाग को चेतावनी।

Spread the love

खबर प्रवाह (News Flow)

16 मई, 2024

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती से क्षेत्र की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। गर्मी के मौसम में जहां बिजली की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, ऐसे में उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के द्वारा विद्युत कटौती न्याय संगत नहीं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पीसीसी सचिव सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऊर्जा प्रदेश में ऊर्जा की कटौती तर्कसंगत नहीं दिखाई देती। ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तराखंड सरकार में शीर्ष पर बैठे हुए लोग उत्तराखंड की विद्युत जल परियोजनाओं से उत्पादित बिजली को अन्य प्रदेशों में बेचकर मुनाफे का खेल कर रहे हैं। भारत के सर्वाधिक विद्युत उत्पादक राज्यों में उत्तराखंड का नाम है, बावजूद इसके गर्मी के भयंकर मौसम में विशेष कर तराई के मैदानी इलाकों में जहां तापमान 40 डिग्री से भी अधिक हो रहा है, और इन दोनों धान रोपाई का सीजन भी है, ऐसे में विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत कटौती कर जनता पर करारा प्रहार किया जा रहा है। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सड़कों पर झूलते हुए बिजली के तार विद्युत विभाग की लापरवाही को दर्शाते हैं, जो किसी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अघोषित विद्युत कटौती को शीघ्र दूर नहीं किया गया तो कांग्रेसी कार्यकर्ता पावर कॉरपोरेशन विभाग के अधिकारियों का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे।