December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग सेल प्रभारी ने कैफों में की छापेमारी, देखिये वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (07 मई, 2014)

काशीपुर मे आज एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग सेल की टीम ने काशीपुर के विभिन्न मॉल में पहुंच कर वहां स्थित छापेमारी की। छापेमारी की सूचना मिलते ही कैफे संचालक कैफे में ताले लगाकर फरार हो गए। रुद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की प्रभारी जीतो काम्बोज ने पुलिस टीम के साथ मिलकर काशीपुर के एसआरएस, प्रिया मॉल व अन्य जगह कैफे चलाने वालों के खिलाफ छापामारी की गयी। वही इस कार्यवाही की भनक पाते ही कैफे संचालक मौके से फरार हो गए। इस दौरान एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग प्रभारी जीतो कंबोज ने फरार कैफे संचालको के खिलाफ न्यायालय चलान किये, जिसमे एसआरएस मॉल, प्रिया मॉल और अन्य जगह से देर शाम तक सात चालान किये गए।

इस संबंध मे जानकारी देते हुए एंटी ह्युमन ट्रेफिकिंग सेल प्रभारी जीतो काम्बोज ने बताया कि काशीपुर के कैफे संचालको के खिलाफ लगातार गलत कार्य कराये जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसको संज्ञान मे लेते हुए एसआरएस, प्रिया मॉल व अन्य जगह पर हमारी टीम के द्वारा कार्यवाही अमल मे लाई गई है। वही कार्यवाही के दौरान कैफे संचालक मौके से फरार पाए गए हैं। जिनमे सात कैफे संचालक के खिलाफ न्यायालय चालान कर दिये गए और आगे भी गलत तरीके से संचालित कैफों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।