ख़बर प्रवाह (03 मई, 2024)
उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष और चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन के बाद उनके काशीपुर आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी आपसे कुछ देर पहले उनके घर पहुंचे और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।
आपको पता तो चले कि सुबह से ही दिवंगत कैलाश गहतोड़ी के घर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। दोपहर बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी उनके घर पहुंचा और उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करना श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कैलाश गहतोड़ी हमारे दल के बहुत वरिष्ठ नेता थे। उनका बहुत बड़ा जनाधार था। वहीं सामाजिक क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है तथा पार्टी में ऐसे कर्मठ कार्यकर्ता की कमी हमेश बनी रहेगी। उन्होंने परमपिता परमात्मा से उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि आज वह है हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनके विचार पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा मार्गदर्शन का काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए जिस तरह से अपनी सीट का बलिदान और त्याग किया है वह हमेशा याद रहेगा। चंपावत विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जितवाने में कैलाश गहतोड़ी ने बहुत बड़ी भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा के चुनाव के समय मैं उनके हमेशा साथ रहता था इस दौरान उन्होंने देखा कि कैलाश जी ने मुख्यमंत्री को इस सीट से जितवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।