December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

लोकसभा चुनाव परिणाम आने से पूर्व ही यह लोकसभा सीट बीजेपी के दलाल जीते।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (22 अप्रैल, 2024)

देश की 18वी लोकसभा चुनाव के तहत अभी प्रथम चरण के चुनाव ही हुए हैं लेकिन लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले ही भाजपा ने एक लोकसभा सीट अपने नाम कर जीत की शुरुआत कर दी है। इस लोकसभा पर भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

जानकारी के मुताबिक गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के सामने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख पाए। जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया। निर्विरोध होते हुए मुकेश दलाल सबसे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के घर पहुंचे और मुलाकात की। पाटिल ने मुकेश दलाल को जीत की शुभकमानाएं दीं। अभिनंदन की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रही है। वहीं दूसरी तरफ नामाकंन रद्द होने के बाद कांग्रेस पार्टी सरकार पर आरोप लगा रही है। मुकेश दलाल को चुनाव अधिकारी द्वारा विजेता का सर्टिफिकेट भी दिया गया है। सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध चुने जाने पर बीजेपी के मुकेश दलाल ने कहा, ‘आज मुझे विजेता घोषित किया गया है, इसलिए गुजरात और देश में पहला कमल खिल गया है। मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, राज्य के मुख्यमंत्री, स्टेट बीजेपी को धन्यवाद देता हूं। मुकेश दलाल गुजरात के सूरत भाजपा के महासचिव हैं। निर्विरोध जीत दर्ज करने वाले मुकेश दलाल मोढ वणिक समुदाय से आते हैं और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के बेहद करीबी माने जाते हैं। मुकेश दलाल ने लंबे समय तक प्रदेश स्तर पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा दलाल सूरत में अच्छी पकड़ रखते हैं वे वहां से 3 बार पार्षद और 5 बार स्थाय समिति के अध्यक्ष रहे हैं। गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होने हैं। 7 मई को जनता के मत डालने से पहले ही बीजेपी ने गुजरात से एक सीट अपने नाम कर ली है।