December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता गीता ठाकुर ने काशीपुर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (15 अप्रैल, 2024)

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में अब चंद दिनों का ही समय बचा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए की जान से जुटे हुए हैं। इसी के तहत काशीपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय पर पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गीता ठाकुर ने आज एक प्रेस वार्ता आयोजित की।

आपको बताते चलें कि नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने काशीपुर में एक विशाल जनसभा को भी बीती 12 अप्रैल को संबोधित किया था। इसके बाद आज भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गीता ठाकुर आज काशीपुर में रेलवे स्टेशन रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के घर घर में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़ोटो देश के अंतिम गांव में घर घर मे देवी देवताओं की फ़ोटो के साथ लगा रखी है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह से राज्य का विकास किया है उसको देखते हुए हमें यही कहना है कि उत्तराखंड के विकास के मुद्दे को अबकी बार 400 पर के नारे को सार्थक करते हुए किस तरह से आगे ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचो सीटों पर हमारी किसी से भी कोई प्रतिद्वंता नहीं है जो प्रतिद्वंता कह रहे हैं वह विचार उन्हीं के हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटें जीतने के बाद उनका फोकस युवाओं और महिलाओं पर होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का 2024 लोकसभा चुनाव का संकल्प पत्र भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया है। समान नागरिकता कानून को लेकर 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता के समक्ष मोदी के नेतृत्व में एक संकल्प रखा था कि नई सरकार गठित होगी तो उत्तराखंड में कोई भी किसी धर्म का होगा किसी पंथ का होगा किसी भी समुदाय का होगा किसी भी जाति का होगा सबके लिए एक समान कानून लाएंगे। मोदी की गारन्टी देश के अंदर पूरी हो गई उसी प्रकार से उत्तराखंड के अंदर जनता ने जो हमे काम दिया है और अपना आशीर्वाद देकर सरकार बनाने का अवसर दिया ओर हमने अपनी गारंटी को उत्तराखंड के अंदर समान नागरिकता कानून लाकर पूरा किया आज भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में पूरे देश मे UCC लागू करने की बात कही है। प्रदेश में दंगा विरोधी कानून बनाया गया है, दंगे को रोकने के लिए और सरकारी नौकरियों में अपनी बहनों को प्रतिशत का आरक्षण देने का विधेयक लाया गया है ताकि उत्तराखंड के अंदर महिलाओं को सरकारी नौकरी मिल सके। इसी के साथ पिछले दिनों देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने उसका शुभारंभ किया था, जिसमे 3 लाख 54 हजार करोड़ रुपए के एक बड़ी धनराशि के एम ओ यू हमारे साथ देश और दुनिया के लोगो ने किए है और उत्तराखंड के अंदर अपना निवेश करने की इच्छा जाहिर की है हमने भी कहा है हम सभी को यंहा आमंत्रित करते है ओर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ये हमारा संकल्प है कि उत्तराखंड में आर्थिकी बढ़नी चाहिए प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का जो संकल्प किया है उसमे उत्तराखंड भी अपना योगदान देगा। देश के अंदर पहली बार नकल माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है और प्रदेश के अंदर नकल विरोधी कानून लागू होने से सारी परीक्षाएं सम्पन्न हो रही है और 100 से भी ज्यादा नकल माफियाओं को जेल भेजने का काम किया गया है और प्रदेश का हर व्यक्ति 19 तारीख का इंतजार कर रहा है कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल के फूल वाला बटन दवाते रहेंगे।