December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आखिर काशीपुर वालों के लिए खुल ही गया फ्लाईओवर, भाजपा विधायक के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (15 अप्रैल, 2024)

काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज 7 वर्षों के इंतजार के बाद आज आखिरकार काशीपुर की जनता के लिए खोल दिया गया। हालांकि अभी फिलहाल यह ओवर ब्रिज हल्के वाहनों के लिए ही खोला गया है। अभी इसमें कुछ काम बाकी रह गया है। वहीं इस मौके पर भाजपाइयों द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।

आपको बताते चलें कि बीते 7 वर्षों पूर्व भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा श्री रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान काशीपुर में बनने वाले दो फ्लाईओवर की नींव रखी गई थी। जिसमें से एक रामनगर रोड पर जबकि दूसरा काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बनना था। इसका ठेका लुधियाना की दीपक बिल्डर नमक कंस्ट्रक्शन को दिया गया था। तब से लेकर आज तक 7 साल में बीरबल की खिचड़ी की तरह बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज की निर्माणदायी कम्पनी के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक को तारीख पर तारीख देकर तथा किसी न किसी तरह का बहाना बनाकर टाला जा रहा था। 7 साल पहले इस रेलवे ओवर ब्रिज का टेंडर किये जाने के बाद तथा इसे बनाने के लिए 2 साल का समय निर्धारित किया गया था। ठेकेदार की लगातार की जा रही देरी और आगामी 19 तारीख के मतदान को देखते हुए आखिरकार स्थानीय भाजपा नेताओं में रोष फूट पड़ा और उन्होंने ठेकेदार पर विपक्ष के साथ मिलकर भाजपा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए रेल ओवर ब्रिज पर लगाये गये सभी बैरीकेड्स को तोड़ डाला और रेलवे ओवर ब्रिज पर वाहनों का आवागमन चालू करवा दिया। ठेकेदार द्वारा दर्जनों बार डेड लाइन देने के बाद अब 15 अप्रैल 2024 की अंतिम तारीख दी गई थी, लेकिन कल सुबह एक बार फिर से ठेकेदार ने कहा कि अभी इसे चालू होने में 8-10 दिन और लगेंगे। जिसके बाद आज स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के साथ साथ दर्जनों भाजपाई ठेकेदार द्वारा दिए गए आज के समय पर फ्लाईओवर पर जा पहुंचे। इस दौरान सभी ने निर्माणदायी कम्पनी के ठेकेदार को खूब खरी खोटी सुनाई। इस मौके पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज पर ऐसा कोई विशेष कार्य नहीं बचा है, जिससे इसे चालू न किया जाये। फिर भी यदि कुछ कार्य की जरूरत होगी तो रात्रि के समय थोड़ा-थोड़ा ब्रेक देकर पूरा करवाया जायेगा।

वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि यह ठेकेदार विपक्ष से मिलकर भाजपा को नुकसान पहुंचाना चाहता था, इसीलिए रेल ओवर ब्रिज के निर्माण में लगातार देरी कर रहा था। अब भी उसकी मंशा इसे चालू करने की नहीं थी। अब इस रेलवे ओवरब्रिज खुलने के बाद से जनता आजादी महसूस कर रही है। इसके खुलने से शहर को जाम से मुक्ति मिलने की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा भाजपा नेता राम मेहरोत्रा, गुरविंद सिंह चंडोक, रविपाल, रजत सिद्धू, पुष्कर बिष्ट, ईश्वर गुप्ता, डॉ. गिरीश तिवारी, ईश्वर गुप्ता, कपिल अग्रवाल, सीमा चौहान, प्रियंका अग्रवाल, शाहनवाज खान, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।