खबर प्रवाह (09 अप्रैल, 2024)
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रचार दिन ब दिन जोर पकड़ता जा रहा है। इसी के तहत उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी परविंदर कौर काशीपुर पहुंची जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार पर तीखे हमले बोले।
काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित एक होटल में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बहुमत के साथ बनने जा रही है और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसके लिए कांग्रेस पार्टी पूरे जोशोखरोश के साथ जी जान से लगी हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी को इस बार 400 पार किसी भी हालत में नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के बड़े-बड़े नेता हैं उन्हें भाजपा वाले अपनी पार्टी में शामिल करना चाहते हैं यदि वह उनकी पार्टी में शामिल नहीं होते हैं तो उनके ऊपर ईडी सीबीआई की कार्रवाई कर तंग किया जा रहा है, जिससे जनता का दुःख और बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार इंडिया गठबंधन की ईडी के माध्यम से रीढ़ तोड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा को यह नहीं पता कि इससे नुकसान भाजपा को ही होगा और जनता इंडिया गठबंधन के साथ जुड़ती चली जा रही है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल में छापेमारी करने गई वीडियो की टीम पर हमले की कांग्रेस के द्वारा निंदा करने से इंडिया गठबंधन में टीएमसी और कांग्रेस के बीच में फर्क पड़ा है लेकिन फिर भी पूरा गठबंधन पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ रहा है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा अकेले दम पर चुनाव लड़े जाने के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जैसा वह चाहे वैसा करें। उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों के बारे में उन्होंने कहा कि पांचो लोकसभा सीट कांग्रेस जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक कितनी भी रैलियां कर लें चाहे कितना भी दम लगा ले लेकिन जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है और उत्तराखंड के पांच लोकसभा सीट के साथ-साथ उधम सिंह नगर नैनीताल लोकसभा सीट भी कांग्रेस जीतेगी। इन मौके पर महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह, अलका पाल, उमा वात्सल्य, जया अजिता शर्मा सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।