काशीपुर में आईटीआई थाना पुलिस ने 2 दिन के अंदर 40 लाख के करीब नकदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बेटी श्याम पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 6 लाख रुपए बरामद किए।
दरअसल आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा चैकिंग हेतु गठित SST टीम के द्वारा बीती शाम आईटीआई थाना पुलिस द्वारा लोहिया पुल बार्डर में चैकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या DL 1ZB 5573 से 6 लाख रुपये नकद बरामद किए। पुलिस के द्वारा कार को जब चैक किया तो कार की पिछली सीट पर एक बैग को चैक करने पर उक्त बैग में 06 लाख रुपए बरामद हुए। कार में सवार दो लोगों से उक्त बरामद धनराशि को अपना होना बताया तथा बताया कि उनकी गुड़गांव में लॉजिस्टिक की कंपनी है। आज गुड़गांव से धामपुर अपने ड्राइवरों को वेतन देने के लिए उक्त धनराशि को ले जा रहे थे। दोनों के द्वारा उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। क्योंकि वर्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है तथा बिना वैध कागजातों के इतनी बड़ी धनराशि ले जाना प्रतिबंधित है। अतः उक्त बरामद धनराशि को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई एफएसटी टीम द्वारा की जा रही है। बरामदगी के संबंध में संबंधित को सूचित किया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को 500 रुपए के कुल 1200 नोट कुल 06 लाख रुपए बरामद किए। वही दो दिन पूर्व आईटीआई थाना पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से 33 लख रुपए की नकदी बरामद की थी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।