ख़बर प्रवाह (25 मार्च, 2024)
रंगों के पर्व होली के अवसर पर काशीपुर में आज भारत विकास परिषद की तरफ से रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बरेली से आए राम श्याम बंधुओ ने भजन गाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसी के साथ-साथ काशीपुर की युवा भजन गायिका निशा अरोरा ने भी भजनों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति कराई। श्री अग्रवाल सभा, भारतीय जनता पार्टी, कुमाऊं वैश्य महासभा, संस्कार भारती, श्री खत्री सभा, श्री पंजाबी सभा, आर्य समाज काशीपुर, महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, समस्त वाल्मीकि समाज, भगवान महावीर आदर्श सेवा सदन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रजापति समाज, श्री कायस्थ सभा काशीपुर, बिश्नोई सभा काशीपुर, पाल महासभा, आदि राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की तरफ से स्टॉल लगाए गए थे। इस दौरान भारत विकास परिषद के सचिव प्रिंस अग्रवाल ने बताया कि मेले के दौरान बच्चों के लिए बहुत से झूले लगाए गए हैं। उन्होंने काशीपुर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला ग्राउंड में पहुंचकर भजन संध्या में शामिल होने की अपील की।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।