ख़बर प्रवाह (23 मार्च 2024)
काशीपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी राधा-कृष्ण महोत्सव कमेटी की ओर से फूलों की होली शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने राधा-कृष्ण समेत विभिन्न भक्ति गीतों पर नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुरानी सब्जी मंडी के समीप स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से आरंभ हुई 12वीं फूलों की होली शोभायात्रा मौहल्ला किला, पुरानी सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, नगर निगम रोड, कोतवाली रोड, महाराणा प्रताप चौक, जीजीजीआईसी रोड माता मंदिर मोड़, रतन रोड समेत विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची, जहां शोभायात्रा का विधिवत समापन किया गया। शोभायात्रा में मथुरा और वृंदावन की झलक देखने को मिली। मुख्य आकर्षण काशी की भोले बाबा की होली और युवाओं द्वारा दिखाए गए हैरतअंगेज करतब रहे। श्रद्धालुजनों ने डोले में विराजमान भगवान श्री राधा-कृष्ण के दर्शन किये। साथ ही रंग-गुलाल और पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। सुरक्षात्मक दृष्टि से शोभायात्रा में पुलिस मुस्तैद नजर आई।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।