December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर के प्राचीन तपोभूमि श्री गंगे बाबा मंदिर में नगर व देश की खुशहाली व समृद्धि को किया रुद्राभिषेक

Spread the love

ख़बर प्रवाह (09 मार्च, 2024)

देवभूमि उत्तराखंड की प्राचीन नगरी काशीपुर के गंगे बाबा रोड स्थित प्राचीन तपोभूमि श्री गंगे बाबा उदासीनी अखाड़ा आश्रम (मंदिर) के मंहत बाबा श्री श्री १००८ लखन दास जी की देखरेख में शिवरात्रि पर्व के अवसर पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर दूरदराज अपने गंतव्य को जाने वाले कांवड़ियों के लिए तीन दिवसीय विशाल भंडारे व कांवड़ियों के विश्राम करने की व्यवस्था रही । वहीं महाशिवरात्रि की रात्रि मंदिर परिसर में 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा नगर व देश की खुशहाली के लिए रुद्राभिषेक किया गया। महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर दूरदराज के भोले के भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने अपने गंतव्य को लाखों की संख्या में कांवड़िए काशीपुर से होकर निकलते हैं। इसी को लेकर प्राचीन तपोभूमि श्री गंगे बाबा उदासीनी अखाड़ा आश्रम (मंदिर) के मंहत बाबा श्री श्री १००८ लखन दास ने तीन दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें हजारों हज़ारों कांवड़ियों व श्रद्धालुओं ने 5 मार्च से कढ़ी चावल, उड़द चावल, खस्ता कचौड़ी, पकौड़े, आलू पूरी, चावल व पनीर आदि की सब्जी चाय आदि का भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं श्री श्री १००८ श्री लखन दास जी महाराज स्वयं सारी व्यवस्था पर नजर बनाए रखी ताकि किसी भी कांवड़िए, श्रद्धालु व कार्यकर्ता को कोई परेशानी न हो । यह शिविर निरंतर महाशिवरात्रि के दिन 8 मार्च तक निरंतर चला । उसके बाद 8 मार्च महाशिवरात्रि की रात्रि को शाम 8 बजे से 9 मार्च प्रातः 6 बजे तक नगर व देश की खुशहाली व समृद्धि के लिए 11 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। मंदिर के महन्त बाबा श्री लखन दास 4 फरवरी को हिमाचल प्रदेश ज्वाला जी से तपस्या करके वापस ओर आनन-फानन में विशाल आयोजन किया। इस पूरे आयोजन में दैनिक भास्कर के पत्रकार राजेश शर्मा, शिवओम शर्मा, वेद प्रकाश विद्यार्थी भैया, रामनरेश, पंडित केवड़ा नन्द, आनन्द, राममुनि महाराज, विनय कुमार, कमल भटनागर, नीलम अग्रवाल, बीना शर्मा, हरिओम समेत तमाम लोगों ने शिविर में सहयोग किया। पूरे आयोजन में पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहा