December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में करोड़ों की ठगी का शिकार हुए लोगों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया कोतवाल मनोज रातूडी ने।

Spread the love

खबर प्रवाह (23 फरवरी, 2024)

काशीपुर में ज्यादा ब्याज मिलने के लालच में ठगे गए सैकड़ो लोगों के मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने पीड़ितों का दर्द सुना और कोतवाली पहुंचकर ठगी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का पुलिस से अनुरोध किया कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर पीड़ित लोगों को न्याय दिलाया जाए। शहर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

आपको बताते चलें कि कि जनपद मुरादाबाद के गांव देवीपुरा का विक्की कुमार प्रजापति पुत्र ओम प्रकाश पिछले काफी समय से नगर में रह रहा था और लोगों को ज्यादा ब्याज का लालच देकर उनसे लाखों रुपए बटोर रहा था। शुरू में लोगों को ज्यादा ब्याज मिला लिहाजा लोगो का लालच बढ़ता गया और बाद में विक्की कुमार ने उनको भरोसे में लेकर उनसे मोटी रकमें एंठ ली। और तो और यह व्यक्ति गौतम नगर टांडा उज्जैन मोहल्ले में जिस विजय सिंह पुत्र बांकेसिंह के घर में किराए पर रहता है उस रिटायर्ड पुलिसकर्मी को भी नहीं बक्शा और उसे अपना मकान बेचने के नाम पर उससे करीब 19 लाख रुपए हड़प लिए। बाद में पता चला कि वह मकान विक्की का था ही नहीं। बताया जाता है कि नगर व क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने अपना घर बेचकर जेवर बेचकर व अपने कमाए हुए पैसे इस व्यक्ति को इस लालच में दे दिए थे कि यह ब्याज बढ़ाकर उन्हें लालच दे रहा था ।पिछले दिनों यह व्यक्ति जब अचानक गायब हो गया तो लोगों ने इसके किराए के घर पर धावा बोला तो मकान मालिक सहित सब लोगों को असलियत का पता चला और लोगों ने ठगे जाने पर माथा पकड़ लिया। विक्की कुमार की ससुराल भी काशीपुर में ही मोहल्ला बांसफोड़ान में बताई जाती है। पता चला है कि यह व्यक्ति लोगों से करीब 25 करोड रुपए की ठगी करके फरार हुआ है। पीड़ित लोगों ने वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली को जब आप बीती सुनाई तो उन्होंने पीड़ितों को कोतवाली पहुंचने के लिए कहा और खुद भी उनके पक्ष में कोतवाली जा पहुंचे और कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराकर उन्हें मुकदमा दर्ज कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का अनुरोध किया ।मकान मालिक द्वारा दी गई तहरीर को पुलिस ने ले लिया और कहा कि शीघ्र ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । भाजपा नेता दीपक बाली ने नगर व क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि वह ठगों से सावधान रहे और अपनी खून पसीने की कमाई को सोच समझकर कारोबार में लगाए ।जो लोग पीड़ित है उन्हें अवश्य न्याय दिलाया जाएगा। पीड़ित लोगों में दीपक कुमार, मुकेश नाथ ,नाजिम ,दिव्य प्रकाश यादव, विनय कुमार ,सुरेंद्र कुमार, भगवान दास ,अरविंद, तनुज कुमार, संदीप कुमार, सुरेश कुमार, कमल कुमार ,शिवम यादव, सहित उनके अधिवक्ता अभिताभ सक्सेना सहित अनेक लोग मौजूद थे।