ख़बर प्रवाह (02 फरवरी, 2024)
काशीपुर में इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड (आईजीएल) काशीपुर संस्थान हमेशा से अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां को निभाने के लिए अग्रसर रहा है। इसी क्रम को जारी रखते हुए, आईजीएल संस्थान के अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशानुसार सहायक महाप्रबंधक (प्रशासन) विक्रांत चौधरी के नेतृत्व में काशीपुर के दूरस्थ क्षेत्र शंकरपुरी, हिम्मतपुर, जैतपुर घोसी, दभोरा मुस्तकम, नन्दरामपुर, बरखेड़ी, भाटीखेड़ा, चौखण्डी इत्यादि ग्रामो में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्षद, ग्राम प्रधान व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में ठंड के प्रकोप से राहत देने लिए 1 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर लाभान्वित किया गया। यह जानकारी आईपीएल के प्रबंधक लाइजिनिंग आरसी उपाध्याय ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर आईजीएल मैनेजमेंट सहित सभी विभागध्यक्षों ने सफल वितरण कार्यक्रम में सहभागिता हेतु सुनीत कपिला हेड डिस्टलरी, सुनीत पूठिया हेड आई०टी, आर०सी०उपाध्याय प्रबन्धक लाइजिनिंग, सिक्योरिटी हेड चंदन सिंह, सचिन गुप्ता, शरद शर्मा, दीपक भट्ट सहित उपस्थित रहे संबंधित जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।