December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में मां मंशा देवी मंदिर में किया गया माता की चौकी का आयोजन, देखिए वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह पर अपने गणतंत्र दिवस के विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇

खबर प्रवाह (31 जनवरी 2024)

काशीपुर में बीते रोज मोहल्ला लाहौरियान स्थित माँ मंशा देवी मन्दिर में माता की चौकी का आयोजन किया गया। देर शाम शुरू हुई माता की चौकी की शुरुआत बलराम प्रजापति म्यूजिक पार्टी के द्वारा पं. सचिन शर्मा शास्त्री के द्वारा विधिवत पूजन के साथ तथा गुरु वंदना तथा गणेश वंदना के साथ की गयी।

इस दौरान भक्तों ने माता की चौकी में भजन गायकों द्वारा गाये गए भजनों का आनंद लिया। माटांकी चौकी के दौरान बाहुबली हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य यजमान आशीष शर्मा सपत्नीक प्राची शर्मा एवं विवेक अग्रवाल सपत्नीक रहे। इस अवसर पर विकास शर्मा खुट्टू, राजेन्द्र माहेश्वरी, रविपाल, वैभव भारद्वाज, अनुज शर्मा, सौरभ शर्मा, तुषार शर्मा, विपुल शर्मा, हर्ष शर्मा, राजेश शर्मा, पूर्व पार्षद सर्वेश शर्मा, पवन शर्मा, राहुल शर्मा, वैभव गुप्ता, पुलकित, विपिन कुमार, विशेष कुमार, संयोग चावला, सन्नी अरोरा, मुकेश पाहवा, अमन बाली, पारस कपूर, हेमंत भदौलिया, अरुण रस्तोगी, शिवा अग्निहोत्री, आशीष सारस्वत, बंटी अग्निहोत्री, पवन शर्मा, सुभाष शर्मा आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।