खबर प्रवाह (11 जनवरी, 2024)
काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज के विद्यार्थी लगातार अपना लोहा पूरे कुमाऊं विश्वविद्यालय में साबित कर रहे हैं। इसी क्रम में विधि सत्र 2019-2022 की छात्रा गरिमा अग्निहोत्री पुत्री शिवदत्त मनोज कुमार अग्निहोत्री पक्काकोट निवासी ने विश्वविद्यालय स्तर पर अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त कर सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उक्त जानकारी देते हुए लॉ विभाग के प्राचार्य डॉ. आर एन सिंह एवं रजिस्ट्रार सुधीर कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त छात्रा को आगामी 19 जनवरी को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में यह सम्मान दिया जाएगा। यह संस्थान के लिए गौरव की बात है। यहां बताते चले कि इससे पूर्व सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के विधार्थी विश्वविद्यालय स्तर पर गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं। एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है विद्यार्थियों द्वारा लगातार प्राप्त सम्मान इसका जीता जागता प्रमाण है। गरिमा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। गरिमा की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय , निदेशक डॉक्टर केवल कुमार , निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बक्शी, प्राचार्य ( यूजी) डाक्टर निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार विशाल शर्मा सहित समस्त फैकल्टी में स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।