December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, दुर्घटना के बाद क्या बोले हरीश रावत देखिए वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (25 अक्टूबर, 2023)

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सड़क दुर्घटना में रात बाल बाल बच गए दुर्घटना उसे समय घटी जब उनकी कर बाजपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक भारी वाहन को ओवरटेक करते समय गलत दिशा में आ रहे टेंपो को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से जा टकराई। फिलहाल हरीश रावत स्वस्थ हैं और उनके साथ मे दो साथियों के घटना में घायल होने की भी खबर है।

दरअसल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल रात हल्द्वानी से काशीपुर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रामनगर रोड स्थित होटल अनन्य में संबोधित करने आ रहे थे। एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद रात्रि 12 बजे के आस पास उनकी फॉर्च्यूनर कार बाजपुर में गुरुद्वारे के सामने रेलवे क्रॉसिंग के पास हरियाणा मिष्ठान भंडार के पास भारी वाहन को आवेरटेक करने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गई और क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने उन्हें बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल लाया गया जहां उनके सभी टेस्ट किये गये और कोई बड़ी चोट न होने के कारण सुबह 3 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया जहां से वे अनन्या होटल पहुंच गये। वहीं हरीश रावत की कर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस सड़क दुर्घटना में अजय शर्मा के हाथ में तथा कमल नामक युवक के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हरीश रावत के साथ ही छुट्टी दे दी गई। काशीपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह कार दुर्घटना में सुरक्षित हैं। कार के अचानक डिवाइडर पर चढ़ जाने से लगे झटकों की वजह से उनकी कमर में थोड़ी तकलीफ़ है हालांकि खुली चोट नहीं है। कार में पांच लोग सवार थे जिनमें ड्राइवर और दो अन्य को चोटे लगी हैं। जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। काशीपुर में केवीआर हॉस्पिटल से तड़के डिस्चार्ज होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रामनगर रोड स्थित एक होटल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पत्रकारों को हादसे के बारे में बताया कि सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी। उन्होंने कहा कि चालक को अंदाजा नहीं था कि डिवाइडर है और यह दुर्घटना हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें व अन्य घायलों को तत्काल सी ओ भूपेंद्र सिंह भंडारी अपने वाहन से काशीपुर के अस्पताल ले गए और उपचार दिलाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें एस्कार्ट न मिलने का कारण भी वही है। उन्होंने अपनी सरकार के दौरान यह प्रथा समाप्त की थी। हालांकि अन्य राज्यों में अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री को यह सुविधा मिलती है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार दुर्घटना की खबर मिलते ही उनका हालचाल जानने वालों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, हरेंद्र सिंह लाडी, मनोज जोशी, विमल गुड़िया, संदीप सहगल, संजय चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, गीता चौहान, इंदुमान, उमेश जोशी एडवोकेट, ब्रह्मपाल सिंह, अब्दुल कादिर, मनोज पंत समेत अनेक कांग्रेस नेता शामिल थे।