ख़बर प्रवाह (21 सितम्बर, 2023)
बीते रोज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये संसद भवन में नारी शक्ति वंदन, विधेयक विल दो तिहाई बहुमत से पास करने पर देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की महिलाओं के द्वारा खुशी का इजहार किया गया। काशीपुर में जहां भारतीय जनता पार्टी के की महिला मोर्चा की महिलाओं ने आतिशबाजी तथा मिष्ठान वितरण और अबीर गुलाल के साथ खुशी का इजहार किया तो वही इसी उपलक्ष्य में जसपुर के ग्रामीण मंडल के ग्राम भरतपुर, मेघावाला तथा गढ़ीनेगी से जिला उपाध्यक्ष अकांक्षा ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी की महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दर्जनों की संख्या में मौजूद महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए खुशी का इजहार किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि काफी समय से यह आरक्षण बिल लटका हुआ था, जो आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेश किया और लोकसभा में दो तिहाई बहुमत से यह बिल पास जोकि महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा है। आज महिलाएं अपने आप को मोदी राज में सुरक्षित महसूस कर रही है और मोदी ने महिलाओं को संसद में बैठने का एक नायाब तोहफा दिया है। महिलाओं को जो सम्मान आज देश मोदी ने दिया है उससे पूरे देश की महिलाएं अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और उनका मुंह मीठा कर इस विधेयक के लोकसभा में पास होने पर खुशी जाहिर की। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष रेखा तिवारी, सपना ठाकुर, ऊषा तोमर, योगिता ठाकुर, ममता, सुनीता, लक्ष्मी, कविता, मंजु, अनीता, मीना ठाकुर, संतोष, गीता, रूपाली सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।