खबर प्रवाह (12 अगस्त, 2023)
काशीपुर में आज आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए 8 भट्टियां तोड़ते हुए 10000 लीटर लाहन नष्ट किया। इसी के साथ साथ 160 लीटर कच्ची अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। आपको बताते चलें कि संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा गठित टीम मंडल के परिवर्तन जनपदीय परिवर्तन ऊधम सिंह नगर दल तल क्षेत्र 1 रुद्रपुर टीम क्षेत्र 2 खटीमा टीम क्षेत्र 3 काशीपुर द्वारा काशीपुर क्षेत्र में ग्राम खाई खेड़ा, बरखेड़ी, रामपुरा, में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने और बेचे जाने की गुप्त सूचना मिल रही थी। कच्ची शराब बनाने वाले कारोबारी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चलाते हुए 8 घटिया शराब बनाने की तथा शराब बनाने के उपकरण 1000 लीटर लहन मौके पर नष्ट कर 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। छापेमारी की जानकारी देते हुए आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग टीम के द्वारा 4 ग्राम पंचायत में छापेमारी कर अलग-अलग जंगलों से आठ घटिया तथा शराब बनाने के उपकरण एवं 1000 लीटर लहन तथा 160 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद की है। इस दौरान आरोपी टीम को देखकर भट्टियां छोड़कर मौके से फरार हो गए जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। शराब के खिलाफ कार्यवाही करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट, आबकारी निरीक्षक जनपद यह परिवर्तन उधम सिंह नगर बृजेश नारायण जोशी, आबकारी निरीक्षक आशीष सिद्दीकी, उप आबकारी निरीक्षक जयप्रकाश, प्रधान आबकारी सिपाही जगदीश कुमार, नितेश भारद्वाज, भुवन चंद चौशाली, उप आबकारी निरीक्षक मंडलीय परिवर्तन दल कुमाऊं मंडल नैनीताल हरिओम राणा, प्रधान आबकारी सिपाही विकास रावत, अंकित कुमार, संजीव कुमार ,बलवंत रावत, प्रमोद कुमार ,भगत सिंह, आदि शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।