ख़बर प्रवाह (02 अगस्त, 2023)
विश्व पेपर दिवस के अवसर पर काशीपुर में नैनी पेपर्स लिमिटेड के द्वारा कार्यकारी निदेशक मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्ष की उपस्थिति में एक (तकनीकी) अनुभव साझा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्वतन्त्र रूप से तकनीकी क्षेत्र में पूर्व में किये गये प्रयोग एवं नये अभिनव से जो प्रभावशाली परिणाम कम्पनी के हित में प्राप्त हुए उन पर चर्चा की गयी साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में जो नये अभिनव कार्य किये गये उन पर भी प्रकाश डाला गया। जिससे आस-पास के गांव एवं समाज में कम्पनी के प्रति एक अनुकूल वातावरण तैयार हुआ। कम्पनी के कार्यकारी निदेशक मयंक अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि कम्पनी के लिये कुशल उत्पादन होना तो आवश्यक है परन्तु समाज के प्रति भी कम्पनी की अहम भूमिका है उनके जीवन के लिये पर्यावरण सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण अंग है, जिसके लिये कम्पनी नैनी पेपर्स लिमिटेड पूर्ण रूप से संकल्पित है जिसके लिये उन्होंने इस पर प्राथमिकता से सभी को भविष्य में कार्य करने की सलाह दी। इस मौके पर फैक्ट्री के तकनीकी निदेशक मुकेश त्यागी द्वारा विभिन्न तकनीकी जानकारी देते हुए कम्पनी के कुशल संचालन एवं उत्पादन में सतत वृद्धि हेतु नये-नये तरीके अपनाये जाने पर बल दिया। अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा भी अपने-अपने विभागों में किये गये नये अभिनव कार्यों के सम्बन्ध में अनुभव साझा किया उक्त कार्यक्रम में कम्पनी द्वारा कुछ नये कर्मचारियों को भी सहभाग कराया गया जिसका कि लाभ भविष्य में उनकी कार्य क्षमता बढ़ाने में लाभकारी सिद्ध होगा। अन्त में सभी को विश्व पेपर दिवस की बधाई देते हुए प्रबन्धन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष नैनी पेपर्स लिमिटेड विश्व पेपर दिवस को एक अनुभव साझा कार्यक्रम दिवस के रूप में मनायेगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।