December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

फैक्ट्री श्रमिकों को लेकर आ रही बस पलटी, एक की मौत दर्जनों श्रमिक घायल।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (22 जुलाई, 2023)

काशीपुर में आज सुबह फैक्ट्री में श्रमिकों को लेकर आ रही एक प्राइवेट बस धनोरी के पास पलट गई। दुर्घटना में मौके पर ही एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि गई थी उसमें 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष श्रमिक घायल हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय काशीपुर लाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही काशीपुर के तहसीलदार तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।

दरअसल काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एसपीएनजी फैक्ट्री के श्रमिकों को रामनगर से एक निजी बस बस संख्या यूके 04 पी ए -0137 लेकर आ रही थी। जैसे ही बस रामनगर रोड स्थित ग्राम धनोरी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि बस के चारों पहिये आसमान की ओर हो गये। बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग चीख पुकार सुनकर पहुंचे और बस के भीतर फंसे लोगों को निकाला। इस बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना में सैनिक कॉलोनी गौशाला मोड़ के रहने वाले सन्नी पुत्र शंकर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। बस में ज्यादातर महिलाएं सवार थी । बताया जा रहा है कि करीब 40- 42 श्रमिक थे। घायल श्रमिकों में रुखसाना पत्नी नवाब जान निवासी प्रतापपुर, मीनू पत्नी उदल सिंह निवासी चिलकिया बसंती, पत्नी रवि सिंह निवासी चिलकिया,मीना पत्नी आलम सिंह रावत,पीरूमदारा पूजा महेंद्र सिंह , अर्चना पत्नी जितेंद्र कुमार पीरूमदारा, सत्येंद्र पुत्र चंचल सिंह पीरुमदारा चंद्रपाल पुत्र महिपाल पीरु मदारा सुनीता पत्नी राजेंद्र राम नगर भगवती पुत्री सुरेश चिल्किया टांडा समेत कई लोग घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सन्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।