ख़बर प्रवाह (03 जुलाई, 2023)
काशीपुर-मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में शिवनगर-कॉलोनी में आयोजित साप्ताहिक सदभावना-सत्संग-कार्यक्रम में साध्वी स्नेहा बाई ने कहा कि ईश्वर (सत्य) एक है। उसका वास्तविक अव्यक्त-पावन-नाम भी एक ही है। संसार में अनेक भाषाओं में ईश्वर को अनेक नामों से पुकारा जाता है। ईश्वर वाणी से भी परे है। मनुष्य का ईश्वर के नाम पर या सत्य के लिए आपस में लड़ना ही अज्ञानता है। महात्मा धर्मदासानंद ने कहा कि सत्य को जानना, मानव का अध्यात्मिक कर्म है और मानव-जीवन का लक्ष्य भी है। साध्वी मधुलता बाई ने कहाकि चेतन-सदगुरू के बिना सत्य का ज्ञान नही मिलता है।सत्य ही सबका आधार है। कार्यक्रम में पी०के०शर्मा, करन सिंह, मंगतराम, मदन सिंह, उत्तमपात्र, डॉ० राजकुमार, डॉ० मलखान सिंह, मुनेश पाल, सुरेन्द्रनाथ सिंह, उमानाथ पांडे, शोभा शर्मा, लक्ष्मीदेवी, रामहरिदेवी, चन्द्रागिरी गोस्वामी, रेनू शर्मा, मायादेवी, बिनीता पात्र, मुन्नीदेवी आदि शामिल थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।