December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भूतपूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा की तृतीय पुण्यतिथि बड़े ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाई, किया शर्बत व चने का वितरण।

Spread the love

काशीपुर में भूतपूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा की तृतीय पुण्यतिथि बड़े ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई। इस मौके पर उनके प्रतिष्ठान रामनगर रोड स्थित मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मेहरोत्रा परिवार के सदस्य एवं कांग्रेस जनों के द्वारा स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा के चित्र पर श्रद्धा सुमन और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर शरबत व चने का वितरण कार्यक्रम भी किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि काशीपुर क्षेत्र के विकास के लिए स्वर्गीय मेहरोत्रा का योगदान सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा का परिवार कांग्रेस पार्टी के लिए रीढ़ माना जाता है। आज उनके न होने पर भी प्यार और स्नेह काशीपुर की जनता के लिए किए गए विकास कार्य एवं कांग्रेस पार्टी को मजबूत रखने के लिए उनका जीवन भर योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर स्वर्गीय मुकेश मेहरोत्रा की धर्मपत्नी श्रीमती बीना मेहरोत्रा पुत्र अर्पित मेहरोत्रा, श्रीमती नवदीप मेहरोत्रा, सुशील मेहरोत्रा, राकेश मेहरोत्रा, ममता मेहरोत्रा, विपिन महल, रूपा महल, उमा मेहरोत्रा, सुमित मेहरोत्रा, वैदांशी मेहरोत्रा, रमेश सहगल, संदीप सहगल, आशीष अरोरा बॉबी, सुरेश शर्मा जंगी, विनोद शर्मा होंडा, त्रिलोक सिंह अधिकारी, रोबिन बिंदल, योगेश जोशी ,अब्दुल सलीम एडवोकेट, माजिद अली, मनोज राय, संजय शर्मा, इलियास माहिगीर, मुशर्रफ हुसैन, हनीफ गुड्डू, संजय चतुर्वेदी, विनय भारद्वाज ,मोहम्मद अजीज, मोहम्मद यामीन, रमेश, श्रीमती मीरा, मोनू, जानू, विशाल शर्मा, आस्था, संजीव पाल, केशव, अज्जू खान,आदि जन मौजूद रहे।