December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

देखिये कहाँ गुलदार ने खेत से चारा लेने गई महिला को बनाया निवाला, ग्रामीणों में आक्रोश, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बप्रवाह (21 जून, 2023)

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के गांव से उत्तराखंड के जसपुर स्थित खेत से चारा लेने आई महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया। महिला की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

दरअसल उत्तराखंड बार्डर से सटे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गांव मोहम्मदपुर राजौरी निवासी मुरारी सिंह की 45 वर्षीय पत्नी कमलेश देवी उत्तराखंड में अपने खेत पर घास काटने आयी थी। इस दौरान महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। वही घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुँचा। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों की माने तो गुलदार क्षेत्र में कई घटना कर चुका है लेकिन वन विभाग कोई कार्यवाही नही कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है घटना के कई घण्टे बीत जाने के बाद भी वन विभाग मौके पर नही पहुँचा।

वहीं घटना की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा मौके पर पहुँचे जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश की रहने वाली महिला उत्तराखंड में अपने खेत पर घास काटने गई थी जहाँ गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जहाँ नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी मुआवजे का प्रावधान है वो दिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग है गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। इस सम्बन्ध में वन विभाग से बातचीत की जाएगी और नियमानुसार जो भी कार्यवाही होगी की जाएगी।