खबर प्रवाह (03 जून, 2023)
काशीपुर में आने वाले दिनों में भारी क्षेत्रों से आकर बिना सत्यापन के काशीपुर में ई रिक्शा चलाने वाले ई रिक्शा चालकों की अब खैर नहीं है। बिना सत्यापन के काशीपुर की सड़कों पर दौड़ने वाली ई रिक्शा चालकों की ई रिक्शा अब स्थानीय प्रशासन के द्वारा सीज कर दी जाएगी।
काशीपुर में एसपी काशीपुर अभय सिंह ने अपने कार्यालय में आज प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि काशीपुर में दो आरओबी निर्माण के चलते तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते अन्य प्रदेशों से देवभूमि उत्तराखंड तथा चार धाम यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को ई रिक्शा के बेतरतीब सड़कों पर खड़े होने तथा बेतरतीब सड़कों पर दौड़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। काशीपुर के अब काशीपुर, जसपुर, कुंडा, आईटीआई थाना क्षेत्र में बिना पुलिस पहचान पत्र के बाहरी क्षेत्रों तथा प्रदेशों के लोग बिना सत्यापन के ई रिक्शा नहीं चला पाएंगे। एसपी अभय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बाहरी प्रदेशों से भारी संख्या में लोग यहां आकर बिना सत्यापन कराए ही ई रिक्शा चला रहे हैं। जिससे सड़कों पर जाम की भी स्थिति बनी रहती है जिसकी वजह से ट्रैफिक सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस करीब 1500 लोगों का सत्यापन कर उन्हें पुलिस पहचान पत्र जारी कर चुकी है। सभी ई रिक्शा चालक उक्त पहचान पत्र को अपने गले में पहन कर ई-रिक्शा का संचालन करें जो ई रिक्शा चालक ऐसा न करता पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक या 2 दिन में ई-रिक्शा संचालकों के साथ एक बैठक की जाएगी जिसमें यातायात के संबंध में उनको जागरूक किया जाएगा। बिना सत्यापन के ई रिक्शा चलाने वालों के खिलाफ पुलिस चालानी कार्यवाही तथा ई रिक्शा के सीज की कार्रवाई भी अमल में लाएगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।