December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन में, एसपी काशीपुर ने की यह अपील, देखिये वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (03 जून, 2023)

काशीपुर में बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काशीपुर का धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। इसकी जानकारी एसपी काशीपुर अभय सिंह ने मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की काशीपुर का माहौल खराब करने वालों  के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई पुलिस अमल में लाएगी तथा इस तरह के लोगों को जेल भेजने से भी पीछे नहीं हटेगी। 

आपको बताते चलें कि काशीपुर की एक युवा नेता द्वारा बीते दिनों दिल्ली में लव जिहाद के चलते हुए साक्षी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई थी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उक्त युवा नेता को कोतवाली में बुलाकर उक्त पोस्ट को डिलीट करवाकर तथा काउंसलिंग के साथ-साथ इस तरह की पोस्ट ना करने की सख्त हिदायत दी जिस पर उक्त नेता द्वारा एक माफीनामा भी लिखा गया लेकिन वहीं  दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा सर तन से जुदा करने जैसी पोस्ट लगातार शेयर की जा रही थी तथा दोनों तरफ से धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास करने वाली पोस्ट डाली जा रही थी। एसपी काशीपुर में बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट करते हुए काशीपुर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि यदि काशीपुर का माहौल खराब करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज देगी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि काशीपुर यह सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है और पुलिस किसी भी कीमत पर काशीपुर के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं देगी और किसी ने अगर काशीपुर के सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की तो ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अगर किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक पोस्ट दिखाई दे तो स्वयं उस पर एक्शन ना लेते हुए पुलिस को सूचित करें।