ख़बर प्रवाह (22 मई, 2023)
काशीपुर
में रामनगर
रोड
स्थित
श्रीराम
इन्स्टीटयूट
ऑफ
मैनेजमैण्ट
एण्ड
टैक्नोलॉजी
अपने
छात्रों
को
उत्कृष्ट
शिक्षा
और
बेहतरीन
प्लेसमेंट
देने
के
लिए
जाना
जाता
है।
2023
के
प्लेसमेंट
सत्र
के
लिए
श्रीराम
संस्थान
के
प्लेसमेंट
रिकॉर्ड
ने
एक
बार
फिर
शानदार
परिणाम
दिखाए
हैं।
जिसमें
श्रीराम
संस्थान
के
छात्र-छात्राओं
का
विभिन्न
प्रसिद्ध
बहुराष्ट्रीय
कंपनियों
में
चयन
हुआ
है।
इसी
क्रम
में
संस्थान
के
बी0सी0ए0
छठे
सेमेस्टर
की
एक
और
छात्रा
निवेदिता
सत्यावली
का
चयन
WIPRO
के
लिए
हुआ
है
।
निवेदिता ने अपनी पूरी यात्रा में उनके मार्गदर्शन और समर्थन के लिए श्रीराम संस्थान के फैकल्टी और ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सैल के प्रति आभार व्यक्त किया। निवेदिता की सफलता कोई अकेली सफलता नहीं है, क्योंकि श्रीराम संस्थान के हजारों पूर्व छात्र भी प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों में अच्छे पैकेज पर काम कर रहे हैं।
निवेदिता ने अपने चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रैक्टिकल ट्रेनिंग एवं अनुभव पर श्रीराम संस्थान के जोर को श्रेय दिया और श्रीराम संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों (Extra Curricular Activities) और अन्य कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सैल के संचालक व सदस्यों ने इस प्लेसमेंट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया और निवेदिता को हमेशा संस्थान से जुडे रहने व जूनियर्स की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया।
संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, बी0सी0ए0 विभाग विभागाध्यक्ष श्री बलविन्दर सिंह एवं समस्त प्रवक्ताओं ने ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट सैल के संचालक व सदस्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं इसी प्रकार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए तत्पर रहने को प्रेरित किया। साथ ही साथ निवेदिता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।