देशभर में आज मदर्स डे बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर समाज के सभी वर्ग ने अपनी माँ के साथ बिताए पलों को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया। वहीं इस मौके पर ऊधम सिंह नगर जिले के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर के एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय में (102 खुशियों की सवारी) एम्बुलेंस की टीम ने भी मदर्स डे के अवसर पर चिकित्सालय में डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए उन्हें सकुशल उनके घरों तक पहुंचाया। इस दौरान सभी स्थानों पर टीम के द्वारा जच्चा बच्चा को सम्मानित कर मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए सकुशल उनके घर पहुंचाया गया। यहां आपको बता दें कि खुशियों की सवारी 102 नामक एम्बुलेंस जच्चा बच्चा को हॉस्पिटल से उनके घर तक सुरक्षित निःशुल्क छोडती है। इस मौके पर डीपीओ नवनीत कुमार, शांति, कोऑर्डिनेटर नवकिरन, अमित कुमार, सुनील कुमार, सुमित कुमार और भूपेंद्र रावत तथा समस्त स्टॉफ शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।