December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर पुलिस ने किया हनीट्रैप मामले का खुलासा पति-पत्नी समेत चार गिरफ्तार।

Spread the love

खबर प्रवाह (26 अप्रैल, 2023)

काशीपुर में पुलिस ने हनी ट्रैप मामले का खुलासा करते हुए मामले में दम्पत्ति समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले का खुलासा जिले के पुलिस कप्तान ने किया।

दरअसल काशीपुर में रहने वाले पेशे से शिक्षक एक व्यक्ति ने आज आईटीआई थाने में पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई और उसके बाद दोनों में धीरे-धीरे संबंध गहराते गए। बीती 21 अप्रैल को फेसबुक मित्र के बुलावे पर वह अपनी फेसबुक मित्र का जन्मदिन मनाने के लिए जसपुर खुर्द स्थित रुद्राक्ष गार्डन गया। जहां उसकी फेसबुक मित्र के द्वारा संबंध बनाने के मकसद से कमरे में ले गई तथा इसी दौरान प्लानिंग के तहत युवती के साथी अचानक कमरे में आ गए और दोनों की आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बनाते हुए उसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 02 लाख रुपये की मांग करने लगे तथा उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उक्त शिक्षक के द्वारा अपने परिचित को बुलाकर ₹30000 नकद तथा ₹10000 गूगल पे के माध्यम से दिए तथा उक्त लोगों के द्वारा उनके स्कूटी क्रेडिट कार्ड और मोबाइल फोन लूट लिए जाने की बात कही। पुलिस ने पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 325, 342, 506 तथा 120 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया। जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टिसि के आदेश पर तथा एसपी काशीपुर अभय सिंह के निर्देशन में थाना आईटीआई प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में आईटीआई थाना पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर अंकित सिंह और उसकी पत्नी तमन्ना समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए अन्य दो अभियुक्तों ने अपने नाम राम सैनी पुत्र कन्हैयालाल निवासी ग्राम बाजपुर व थाना बाजपुर तथा सुमित कुमार पुत्र हर स्वरूप सिंह बताया। पुलिस ने इन चारों के पास से पीड़ित शिक्षक की हीरो स्कूटी मोबाइल फोन क्रेडिट कार्ड और ₹20000 नगद भी बरामद किए।