December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में हुआ टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (18 अप्रैल 2023)

कुमाऊं के प्रसिद्ध मीडिया कॉलेज ज्ञानार्थी में जीएमसी टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आपको बता दें कि यह कार्यक्रम डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन के बच्चों द्वारा आयोजित किया गया जिससे उनके अंदर इवेंट मैनेजमेंट करने की क्षमता एवं कौशल आ सके । वही बच्चों द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों द्वारा गाना गाने ,डांसिंग, मिमिक्री ,कविता, फैशन शो आदि प्रस्तुतियां दी गईं । कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन से मनीषा, शिया , प्रियंका, करन, अभिषेक , आशी , शिल्पा एवं संचालन रिया सिंह द्वारा किया गया । वही अन्य डिपार्टमेंट से भी राहुल, ओम, सिया, साधना, अंकिता, तनु, गणेश और हर्षिता द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में एहम भूमिका निभाई । बच्चों के अंदर उभरते टैलेंट को देखते हुए कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा एवं एकेडमिक डायरेक्टर मनोज मिश्रा द्वारा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन को आगामी सत्र में भी और अच्छे-अच्छे कार्यक्रम करने की बात कही तथा कॉलेज के सभी शिक्षक गणों एवं बच्चों को बधाई भी दी। इस कार्यक्रम के दौरान श्री संतोष मेहरोत्रा, श्री मनोज मिश्रा , सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा, इंस्टीट्यूशन हेड प्रतिमा सिंह , एचओडी शीतल सुब्बा अन्य शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।