खबर प्रवाह (09 अप्रैल, 2023)
बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में देश में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत की झलक को दर्शाती झाँकी “मानसखंड” का आज ऊधम सिंह नगर जिले में प्रदर्शन के तहत काशीपुर में प्रदर्शन किया गया। झांकी को स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आपको बताते चलें कि उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति और धार्मिक विरासत का प्रदर्शन करने पर मानसखंड झांकी को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिसके बाद राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा “मानसखंड” झाँकी को आमजन के सम्मुख झांकी के प्रदर्शन हेतु देहरादून से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। झांकी राज्य के सभी जिलों के मुख्य शहरों और जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। उधम सिंह नगर जिले में जसपुर से होते हुए झांकी काशीपुर पहुंचेगी जहां मुरादाबाद रोड स्थित मंडी परिसर में स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने मानसखण्ड झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही जब यह झांकी शहर में विभिन्न स्थानों पर पहुंची तो स्थानीय लोगों में उत्तराखंड का मान बढ़ाने वाली झांकी का दीदार करने के लिए उत्साह देखते ही बनता दिखा। काशीपुर में विभिन्न स्थानों पर पहुंचे झांकी के साथ लोगों को इस पल ने गौरवान्वित किया वहीं स्थानीय लोग झाँकी के साथ सेल्फी लेते और अपनी फोटो खिंचवाते दिखे। उत्तराखंड की मानसखंड झांकी को बीते 5 अप्रैल को देहरादून से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था जो कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के मुख्य स्थानों और जिला मुख्यालयों पर आम जनता के सम्मुख अपना प्रदर्शन करते हुए आगामी 18 मई को देहरादून में समाप्त होगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार काशीपुर युसूफ अली और सीओ काशीपुर वंदना वर्मा, कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, रजत सिद्धू, गुरविंदर सिंह चंडोक शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।