December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

फ़्लाईओवर की निर्माणादायी कम्पनी ने की माँ के डोले के लिए मार्ग दुरुस्त कर प्रकाश व्यवस्था, जनता में खुशी की लहर।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (29 मार्च, 2023)

काशीपुर में देर रात्रि मां बाल सुंदरी देवी का डोला नगर के मोहल्ला पक्काकोट स्थित नगर मंदिर से चैती मंदिर के लिए रवाना होकर आज सुबह तड़के चैती मंदिर पहुंच गया। मां बाल सुंदरी देवी का डोला चैती मंदिर में पहुंचने के साथ ही भक्तों की अपार भीड़ मंदिर में मां के दर्शनों के लिए उम्र पड़ी है। जिसके बाद से चैती मंदिर में स्थानीय भक्तों के साथ-साथ दूरदराज के क्षेत्रों से आए भक्तों ने मां के दर्शन करने शुरू कर दिए हैं। देर रात्रि मां मां का डोला जाने वाले मार्ग पर आरओबी की निर्माणादायी संस्था दीपक बिल्डर्स के द्वारा की गई व्यवस्था से स्थानीय श्रद्धालुओं में खुशी की लहर व्याप्त है। दीपक बिल्डर्स के स्थानीय अधिकारी अजय शर्मा ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उनके द्वारा अपनी तरफ से प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ निर्माणाधीन आरओबी के मार्ग को दुरुस्त कर मां के डोले को सुरक्षात्मक तथा व्यवस्थित तरीके से गंतव्य तक पहुंचाने में मदद की। उनके मुताबिक आगामी 4 व 5 अप्रैल की मध्य रात्रि डोले की चैती मंदिर से नगर मंदिर के वापसी के समय भी इसी तरह की व्यवस्था की जाएगी। दरअसल काशीपुर में पिछले साढे 5 वर्षों से निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण में है और बीती 1 फरवरी से जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा आरओबी की निर्माणादायी कंपनी को कार्य पूरा करने के लिए 105 दिनों का समय दिया गया है। कंपनी की तरफ से अंतिम चरण का कार्य तेजी से प्रगति की तरफ है ऐसे में मां के डोले को नगर मंदिर से चैती मंदिर तक जाने वाले मार्ग में फ्लाईओवर का मार्ग भी पड़ता है। इसे लेकर स्थानीय प्रशासन और पंडा परिवार लगातार फ्लाईओवर की निर्माणादायी कंपनी के संपर्क में था और कंपनी के स्थानीय अधिकारी अजय शर्मा के द्वारा मां के डोला मार्ग को दवा व्यवस्थित करने के साथ ही प्रकाश व्यवस्था का वादा किया गया था जो केंद्र द्वारा पूरी तरह से निभाया गया। इसको लेकर शहर के श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है।