ख़बर प्रवाह (27 मार्च, 2023)
काशीपुर में बीती 22 मार्च से प्रारंभ हुए सुप्रसिद्ध चैती मेले में इस बार झूले, खेल, तमाशों का शुभारम्भ हो गया है। चैती मेले में इन बार पौड़ी गढ़वाल की आयुष कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा झूले, खेल, तमाशों का टेंडर डेढ़ करोड़ रुपये में लिया गया है। चैती मेले में लगने वाले झूले, खेल, तमाशों का शुभारंभ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य पंडा पंडा विकास कुमार अग्निहोत्री ने विधि विधान के साथ पूजन कर किया। इस दौरान आयुष कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक आयुष मियान ने बताया कि काशीपुर के चैती मेले में आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है।
उन्होंने बताया कि बीते वर्ष झूले खेल तमाशा का टेंडर 80 लाख तक गया था लेकिन इस बार यह बढ़कर 1.50 करोड़ रुपये में उनके द्वारा लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार चैती मेले में स्थानीय तथा दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए 4 ड्रैगन ट्रेन, 4 कोलम्बस, 3 बड़ी चरखी, 3 ब्रेक डांस, 1 मौत का कुआं, 1 सिलेम्बो, भूत बंगला, सर्कस से लेकर रेंजर, डबल डिस्क लगाया गया है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए उनकी तरफ से जितनी अच्छी से अच्छी व्यवस्था हो सकती थी उतनी अच्छी से अच्छी व्यवस्था की है। वहीं उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के हिसाब से हिंडोले, नाव तथा ड्रेगन ट्रेन आदि पहले एक आती थी लेकिन इस बार 3-3 है। मेले में इस बार ऊंट की सवारी का भी इंतजाम किया गया है। चैती मेले में झूले, खेल, तमाशों के शुभारंभ के अवसर पर मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य पंडा पंडा विकास कुमार अग्निहोत्री के अलावा आयुष मियान, राजा बिष्ट, दक्षराज जगवाण, मुकुल रमोला, तेजवीर शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।