ख़बर प्रवाह (27 मार्च, 2023)
अग्रवाल महिला एकता अभियान सें जुडी समस्त सदस्यओं ने सनातन नववर्ष को एक दिन का पर्व न मानकर नौ दिन चलने वाला पर्व माना और केसरिया ध्वज यात्रा निकली। भगवा ध्वज रैली में, जय श्री राम, जय माताकी, भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों सें आकाश मंडल तक गुंजयमान हों उठा। राष्ट्रीय महिला सचिव सुरभि अग्रवाल ने बताया कि जिस केसरिया पताका के साथ रैली की जा रही हैं वह वस्तु कष्ट निवारक हैं तथा सर्व सुख प्रदाता हैं, इसे सभी सनातन बन्धुओं को अपने घरों पर लगाना चाहिए। सुरभि और प्राची अग्रवाल ने बताया की यही अपना सनातन नव वर्ष हैं समस्त सनातन प्रेमियों को इसे धूम धाम सें मनाना चाहिए। रैली आवास विकास मोड़ सें प्रारम्भ होकर दुर्गा मंदिर, द्रोणा सागर तक गयी वहां जयकारो के साथ कीर्तन और महा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुरभि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रगति अग्रवाल,सुरभि बंसल, दिव्यआंशि अग्रवाल, विजे येता अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहें। नवीन सिंघल राष्टीय सूचना और संपर्क प्रभारी ने बताया हमारा संगठन अग्रवाल समाज एकता अभियान काशीपुर में अच्छे-अच्छे कार्यक्रम करवाता रहता है और हम संगठन के पदाधिकारियो को बहुत बहुत धन्यावाद देते है जो समाज के लिए अच्छे-अच्छे कार्य कर रहे हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।