खबर प्रवाह (24 मार्च, 2023)
हरियाणा पंजाब पुलिस की टीम को खालिस्तानी समर्थक वह बारिश पंजाब से संगठन के संचालक अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड की तरफ रूख करने के मिले इनपुट के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। वही नेपाल सीमा से जुड़ा होने के कारण उधम सिंह नगर जिले की पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत काशीपुर कोतवाली पुलिस ने बीती शाम कुंडेश्वरी गुलजारपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर जनता को पंजाब के मोस्ट वांटेड अमृतपाल सिंह के विषय में बताया। वही पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने अमृतपाल को आश्रय दिया या किसी भी तरह का सहयोग किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
आपको बताते चलें कि खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल को लेकर उधम सिंह नगर जिले में अब तक सोशल मीडिया में पोस्ट को लाइक और शेयर करने वाले 25 लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया है तो वही 20 की काउंसलिंग की गई जबकि 5 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान भी किया जा चुका है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बॉर्डर से गुजरने वाले हर वाहन की सघन चेकिंग के बाद ही उसे जिले की सीमा पार करने दी जा रही है। वहीं काशीपुर में भी देर रात्रि प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस, कुंडेश्वरी चौकी पुलिस व ग्राम चौकीदारों के द्वारा फ्लैग मार्च कुंडेश्वरी गुलजारपुर क्षेत्र में किया गया तथा लाउडस्पीकर से उद्घोषणा की गई, जिसमें पंजाब पुलिस से फरार चल रहे अभियुक्त अमृतपाल और उसके साथी पपलप्रीत, हरप्रीत, हरजीत व अन्य के संबंध में सूचना क्षेत्र के लोगों को दी गई। इस दौरान सभी लोगों को अवगत कराया गया कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पंजाब पुलिस में संगीन धाराओं में अपराध पंजीकृत है, तथा उपरोक्त सभी व्यक्ति पंजाब पुलिस के मोस्टवांटेड अपराधी हैं तथा सभी से अनुरोध किया गया कि उपरोक्त व्यक्तियों को किसी भी प्रकार का आश्रय या आर्थिक सहयोग उपलब्ध नहीं कराया जाए तथा यदि कोई भी व्यक्ति उपरोक्त व्यक्तियों को किसी प्रकार का सहयोग प्रदान करते उनको आश्रय उपलब्ध कराते हुए पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया साथ ही उपरोक्त व्यक्तियों से जुड़े किसी भी सोशल अकाउंट को फॉलो न करने के संबंध में बताया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।