ख़बर प्रवाह (16 मार्च, 2023)
काशीपुर में आज नकल विरोधी कानून लागू होने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल काशीपुर के नेतृत्व में आभार रैली का आयोजन किया गया। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में आभार रैली मोहल्ला किला से प्रारंभ होकर मेन बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक जाकर संपन्न हुई। इस दौरान आभार रैली में मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा शामिल हुए।
इस मौके पर भाजपा के काशीपुर जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि आज नकल विरोधी सख्त कानून लागू करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आभार प्रकट के लिए आभार रैली का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया गया। जिसमें युवाओं ने रैली के माध्यम से बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून में पहली बार नकल का दोषी पाए जाने वाले अभ्यर्थी को 3 साल की कैद और पांच लाख का जुर्माना दूसरी बार नकल करते पाए जाने पर 10 साल की कैद व दस लाख का जुर्माना जबकि नकल को लेकर संगठित अपराध की दशा में जेल के साथ ही 10 करोड़ का जुर्माना देना होगा। नकल माफियाओं की संपत्ति सरकार की निहित का भी प्रावधान रखा गया है। वक्ताओं ने कहा कि अब किसी की हिम्मत नहीं होगी कि वह नकल के बारे में भी सोचे। इसके अलावा भी कानून में कई प्रावधान नकल रोकने के लिए बनाए गए हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, अभिषेक गोयल, राम मेहरोत्रा, खिलेंद्र चौधरी, ऊषा चौधरी, मंजू यादव, गुरविंदर सिंह चंडोक, सीमा चौहान, रीति नागर, कल्पना राणा, इंतजार हुसैन, पंकज पाती, जगत बिष्ट, रवि प्रजापति, आकाश काम्बोज आदि उपस्थित थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।