December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आयोजित बैठक में ऊधम सिंह नगर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने दिए नकल को लेकर सख्त निर्देश।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (13 मार्च 2023)

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद वर्ष 2023 की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा पारदर्शी व नकल विहीन परीक्षा कराना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होने कहा कि नकल को मुख्य गेट पर ही रोके ताकि किसी भी प्रकार की नकल परीक्षा कक्ष तक पहुँच ही न सकें। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश्य नकल को रोकना है, परीक्षार्थियों को डराना नही। उन्होने कहा कि चैकिंग के दौरान परीक्षार्थियों को भयभीत न करें। उन्होने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रो में पेयजल व विद्युत व्यवस्था सुचारू हो एवं संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों विशेष नजर रखी जाये। उन्होने कहा कि प्रश्नपत्र खोलने से पहले भलिभाँति जाँच कर ले ताकि निर्धारित प्रश्नपत्र ही परीक्षा कक्ष में खोला जाये। उन्होने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन या कोई अन्य इलैक्ट्राॅनिक उपकरण लाना पूर्णतः वर्जित है। इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाये, यदि किसी स्तर पर लापरवाही प्रकाश में आती है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर अपने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराये ताकि ससयम उस समस्या का निस्तारण किया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों की 100 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।

मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या ने बताया इस वर्ष उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओ में जनपद के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के कुल 42 हजार 530 छा़त्र-छात्राएं सम्मिलित होगें। उन्होने बताया हाईस्कूल परीक्षा में 10 हजार 960 बालक संस्थागत, 11 हजार 474 बालिका संस्थागत, 273 बालक व्यक्तिगत, 214 बालिका व्यक्तिगत अर्थात कुल 22 हजार 921 बालक/बालिका हाई स्कूल परीक्षा में प्रतिभाग करेगें। उन्होने बताया इण्टरमीडिएट परीक्षा में 9 हजार 169 बालक संस्थागत, 9 हजार 746 बालिका संस्थागत, 343 बालक व्यक्तिगत व 351 बालिका व्यक्तिगत कुल 19 हजार 609 बालक/बालिकाएं इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रतिभाग करेगें। आर्य ने बताया शान्तिपूर्ण परीक्षाएं सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 92 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमे 85 मिश्रित परीक्षा केन्द्र व 07 एकल परीक्षा केन्द्र है। जनपद में 44 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील है। बैठक में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी व केन्द्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य उपस्थित थें