December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया होली उत्सव.…

Spread the love

ख़बर प्रवाह (09 मार्च, 2023)

काशीपुर स्थित ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में हर साल की तरह इस साल भी होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया गया, विद्यार्थियों के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षक गणों द्वारा भी होली उत्सव में भाग लिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेषित बधाई संदेश में कॉलेज चेयरमैन श्री संतोष मेहरोत्रा जी द्वारा उन्हें समाज में व्याप्त समाजिक बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा की असली होली का उद्देश तभी पूरा होगा जब देश का हर नागरिक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन राष्ट्र निर्माण में सम्मिलित होकर करेगा। इस अवसर पर कालेज सचिव सुश्री शिवानी मेहरोत्रा ने बालिका शिक्षा को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताया और विद्यार्थियों से हर त्यौहार को धूमधाम से मनाने के लिए समाज में जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को होली के दौरान किसी भी प्रकार के केमिकल रूपी रंगों के प्रयोग से बचने की हिदायत दी और ज्यादा से ज्यादा केमिकल रहित गुलाल और अबीर का प्रयोग करने पर जोर दिया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी गई। कार्यक्रम में कॉलेज चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा कॉलेज सेक्रेटरी श्री शिवानी मल्होत्रा कॉलेज हेड प्रतिमा सिंह, डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा, रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, ऑल डिपार्टमेंट हेड शीतल सूबा, श्रद्धा अरोरा, महेश जोशी, श्रंखला बंगारी, समस्त छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।