काशीपुर में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरने ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
काशीपुर कोतवाली परिसर में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनंद भरणे ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान होली और शब-ए-बारात और होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी से दोनों ही त्यौहार सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाये। उन्होंने कहा कि काशीपुर चेलेंजिंग क्षेत्र रहा है। तराई में काशीपुर एक विस्तृत आवादी वाला क्षेत्र है। उत्तर प्रदेश से लगी हुई सीमा है। अति संवेदनशीलता बनी हुई है, जिस कारण पुलिस अलर्ट है और पुलिस लगातार मीटिंग कर निगरानी कर रही है। पुलिस ने चेकिंग पेट्रोलियम अभियान शुरू कर दिया है। होली के मौके पर उन्होने कहा कि होली के मौके पर मोटर एक्ट का पालन कराया जायेगा और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना सभी के लिए अनिवार्य है। आईजी ने कहा कि होली पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने हुडदंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर पुलिस के द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में गस्त, फ्लैग मार्च आदि कर सतर्कता बढ़ती जा रही है। होली के मौके पर उपद्रव फैलाने वालों तथा गर्म गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। उन्होंने कहा कि होली के दिन सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पुलिस की पैनी निगाह रहेगी तथा बॉर्डर पर वीडियोग्राफी के जरिए निगरानी की जाएगी। होली मिलन समारोह में एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, कुंड़ा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल, आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई प्रदीप मिश्रा के अलावा कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी, टांडा उज्जैन पुलिस चौकी प्रभारी मनोज जोशी, कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी विनोद जोशी, उपनिरीक्षक दीपक जोशी, धीरेंद्र परिहार, डीएस सामंत समेत अलग अलग सभी समुदायों के गणमान्य लोग शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।